सपा के 'नन्हे सिपाही' की बहन की शादी में जुटा जनसैलाब, नेताओं-साधुओं और कलाकारों की दिखी एकजुटता
सपा के चहेते युवा कार्यकर्ता नवरत्न यादव की बहन की शादी में राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों का जमावड़ा लगा। समारोह में पार्टी एकजुटता और पारिवारिक भावना का संगम देखने को मिला...

Political News: समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय और चर्चित युवा कार्यकर्ता 'नन्हे नवरत्न' की बहन की शादी उनके गांव मल्हनी फुलवरिया (लक्ष्मीपुर, महाराजगंज) में धूमधाम से संपन्न हुई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के छोटे-बड़े नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला। समारोह में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी आने की चर्चा थी, लेकिन वे किसी अपरिहार्य कारणवश नहीं आ सके। हालांकि उन्होंने मोबाइल के जरिए नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद भेजा और शुभकामनाएं दीं।
नवरत्न यादव, जिन्हें पार्टी का "नन्हा सिपाही" कहा जाता है, की लोकप्रियता इस आयोजन में स्पष्ट दिखाई दी। सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव अपने परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए और अखिलेश यादव की ओर से भेजे गए उपहारों और संदेश को नवरत्न के परिवार को सौंपा। समारोह में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी कनेक्शन बना रहा। खेसारी लाल यादव के मैनेजर शादी में पहुंचे और स्टार की ओर से शुभकामनाएं दीं।
शादी समारोह में साधु-संतों से लेकर क्षेत्रीय नेताओं, वरिष्ठ सपा कार्यकर्ताओं, और भोजपुरी गायक टूनटून यादव तक की उपस्थिति रही। क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव भी समारोह में वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
गांव में शादी को लेकर उत्सव जैसा माहौल रहा। सपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मिलकर व्यवस्था संभाली। सुबह हुई बारिश ने थोड़ी बाधा जरूर डाली, लेकिन बाद में मौसम खुल गया और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नवरत्न ने समारोह में नृत्य कर सभी का मन मोह लिया और पार्टी के सहयोग के लिए आभार जताया।