‘बसंती’ के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा ‘वीरू’: हापुड़ में दिलजले आशिक ने कर दिया शोले वाला कांड
हापुड़ में युवक प्यार में दीवाना होकर ‘शोले’ के वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गया। पुलिस ने फोन पर प्रेमिका से बात कराकर उतारा, युवक सुरक्षित।

जनमत न्यूज़ / हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से बातचीत न होने और परिवार द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद फिल्म शोले के वीरू स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ गया। घंटों तक चले हंगामे के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा।
मामला गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के भैना गांव का है। यहाँ किशोरीपुर गांव का रहने वाला एक युवक अपनी प्रेमिका के प्यार में दीवाना होकर टंकी पर चढ़ गया। वह ऊपर से चिल्लाने लगा कि अगर उसकी “बसंती” से बात नहीं कराई गई, तो वह अपनी जान दे देगा।
जानकारी के मुताबिक युवक 20 साल की एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन कुछ दिनों से लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था। लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। आहत होकर युवक डीजल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। गांव में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने युवक को शांत करने के लिए काफी देर तक समझाया, लेकिन वह तब तक नीचे नहीं उतरा जब तक उसे प्रेमिका से बात नहीं कराई गई।
आख़िरकार पुलिस ने लड़की का नंबर लेकर फोन पर दोनों की बात कराई, जिसके बाद युवक नीचे उतरने के लिए तैयार हुआ।
पुलिस ने युवक को फटकार लगाते हुए दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक पूरी तरह सुरक्षित है और उसे समझाकर घर भेज दिया गया है। घटना के बाद इलाके में फिल्मी ड्रामे जैसी चर्चा पूरे दिन होती रही।