कोविड केसों में बढ़ोतरी के बीच PM से मिलने वाले मंत्रियों को RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
:भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले अब मंत्रियों को आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य किया गया है।

Poltical News:भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले अब मंत्रियों को आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य किया गया है। भले ही इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हो, लेकिन यह निर्णय संभावित संक्रमण जोखिम को सीमित करने के मकसद से लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलने वाले मंत्रियों को यह जांच करवानी होगी ताकि कोई संक्रमित व्यक्ति उनसे संपर्क में न आए। यह फैसला ऐसे समय में सामने आया है जब देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या फिर से बढ़कर 7 हजार से अधिक हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में फिलहाल कुल 7,121 एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे अधिक मामले केरल में दर्ज किए गए हैं, जहां 2,223 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके बाद गुजरात में 1,223, दिल्ली में 757 और पश्चिम बंगाल में 747 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 615, कर्नाटक में 459, और उत्तर प्रदेश में 229 संक्रमित मरीज हैं।
इसके अलावा तमिलनाडु में 204, राजस्थान में 138, हरियाणा में 125, मध्य प्रदेश में 65, पंजाब और सिक्किम में 33-33, ओडिशा में 41, जम्मू-कश्मीर में 9, तेलंगाना में 11, और बाकी राज्यों में भी मामूली संख्या में केस दर्ज हैं।
देश में संक्रमण की यह नई लहर चिंता का विषय बनती जा रही है, और सरकार किसी भी संभावित खतरे से पहले सतर्क हो जाना चाहती है।