रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 10% से अधिक तेजी, सेंट्रल रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला

नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों ने 10 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाते हुए 415 रुपये के स्तर को छू लिया।

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 10% से अधिक तेजी, सेंट्रल रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला
Published By: Satish Kashyap

Business News:नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों ने 10 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाते हुए 415 रुपये के स्तर को छू लिया। यह उछाल सेंट्रल रेलवे से मिले एक बड़े ऑर्डर के कारण आया है।

रेल विकास निगम को सेंट्रल रेलवे की ओर से नागपुर डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है, जिसकी कुल वैल्यू 115.79 करोड़ रुपये है। इस ऑर्डर को कंपनी को 24 महीनों के अंदर पूरा करना होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत इटारसी-अमला सेक्शन में मौजूदा 1X25 KV ट्रैक्शन सिस्टम को 2X25 KV में अपग्रेड किया जाएगा, ताकि 3000 MT लोडिंग क्षमता पूरी की जा सके।

रेल विकास निगम लिमिटेड 21 मई 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग भी आयोजित करने जा रही है, जिसमें कंपनी अपने वित्तीय परिणामों को पेश करेगी और फाइनल डिविडेंड की सिफारिश भी करेगी।

पिछले पांच वर्षों में रेल विकास निगम के शेयरों में भारी बढ़ोतरी हुई है। 15 मई 2020 को कंपनी के शेयर मात्र 17.60 रुपये थे, जो 16 मई 2025 तक बढ़कर 415 रुपये तक पहुंच गए हैं। खासतौर पर पिछले चार वर्षों में शेयरों में 1200 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। पिछले दो सालों में शेयर 240 प्रतिशत से अधिक उछले हैं, जबकि पिछले एक साल में 48 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 647 रुपये और निम्नतम स्तर 275.90 रुपये रहा है।