सत्व सुकून लाइफकेयर शेयर: तेज उछाल के साथ निवेशकों की नजरों में आया यह पेनी स्टॉक

बीते शुक्रवार को जब शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल था, तब कुछ चुनिंदा पेनी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। उन्हीं में से एक नाम है सत्व सुकून लाइफकेयर लिमिटेड का। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन इस स्टॉक में 13.89% की जोरदार तेजी आई और यह 1.23 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

सत्व सुकून लाइफकेयर शेयर: तेज उछाल के साथ निवेशकों की नजरों में आया यह पेनी स्टॉक
Published By: Satish Kashyap

Stock Market: बीते शुक्रवार को जब शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल था, तब कुछ चुनिंदा पेनी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। उन्हीं में से एक नाम है सत्व सुकून लाइफकेयर लिमिटेड का। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन इस स्टॉक में 13.89% की जोरदार तेजी आई और यह 1.23 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान इसकी कीमत 1.25 रुपये तक पहुंच गई थी।

अगर हम इसके 52 सप्ताह के प्रदर्शन की बात करें, तो जुलाई 2024 में यह शेयर 0.75 रुपये के लो पर था, जबकि 20 जनवरी 2025 को इसने 1.65 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ था।

शेयरहोल्डिंग डिटेल

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटर्स के पास कुल 3.62% हिस्सेदारी है, जबकि 96.38% शेयर आम निवेशकों के पास हैं। प्रमोटर पूजा अग्रवाल के पास 50,000 शेयर (0.03%) हैं और रोशन डीलमार्क प्राइवेट लिमिटेड के पास 68,93,777 शेयर (3.59%) हैं।

तिमाही और वार्षिक वित्तीय प्रदर्शन

हाल ही में जारी नतीजों के मुताबिक, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 74.5% बढ़कर 84.22 लाख रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की ऑपरेशनल आय 6% बढ़कर 105.16 लाख रुपये रही।

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो, कंपनी ने 248.94 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले साल के मुकाबले 108.9% अधिक है। वहीं, राजस्व 48.1% बढ़कर 526.30 लाख रुपये हो गया।

कंपनी प्रोफाइल

सत्व सुकून लाइफकेयर लिमिटेड घर की सजावट और प्रीमियम सुगंध उत्पादों का निर्माण करती है। कंपनी की मजबूत रिटेल और कॉर्पोरेट मौजूदगी है और यह अपने उत्पादों में गुणवत्ता और नवाचार पर खास ध्यान देती है। इसके उत्पाद अमेजन, फ्लिपकार्ट, जियोमार्ट, मीशो, स्नैपडील और इंडिया मार्ट जैसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।