लव जिहाद की शिकार बालिकाओं को बरामद करने को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
लव जिहाद के मामले को लेकर आज हिंदू युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्रा अपनी टीम के साथ कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए एक चार सूत्रीय मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

शाहजहांपुर / जनमत न्यूज । लव जिहाद के मामले को लेकर आज हिंदू युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्रा अपनी टीम के साथ कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए एक चार सूत्रीय मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहाकि खुटार के गांव टाह खुर्द कला से लगभग पांच माह और मुरादपुर से दो माह पहले गायब किशोरियों का अब तक कोई भी सुराग नहीं लगा है। आशंका है कि दोनों किशोरियां लव जिहाद की शिकार हुई है। उन दोनों बालिकाओं को तत्काल बरामद कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बताया कि थाना कांठ क्षेत्र के गांव नगला बनवारी की एक नाबालिक हिंदू बालिका को लगभग एक माह पहले एक मुस्लिम युवक अगवा कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट थाना कांठ में दर्ज की गई है। लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने आरोपी को ना तो पकड़ा है और ना ही नाबालिक हिंदू बालिका को बरामद कर पाई। जबकि तमाम हिंदू संगठनों की ओर से ज्ञापन देकर किशोरी को बरामद किए जाने की मांग भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई है।
अगर किशोरी को अतिशीघ्र बरामद कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन कांठ थाने का घेराव कर एवं हाईवे जाम करने के लिए बाध्य होगा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने कहा कि थाना सिधौली क्षेत्र की एक हिंदू बेटी को पड़ोस के महुआ पाठक गांव का समीम नाम का युवक अभिषेक मिश्रा बनकर बेला को फुसलाकर भाग ले गया और लगभग तीन माह से उसे अपने कब्जे में रखे हुए हैं। और उसका धर्मांतरण कराकर निकाह करने के प्रयास में है। उपरोक्त बेटी के अभिभावक रिपोर्ट लिखने के लिए सिधौली थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।