सुरुचि की सुनहरी सफलता, मनु को पछाड़ भारत को दिलाया गोल्ड

India Shines at ISSF World Cup: Suruchi Strikes Gold Again: युवा भारतीय निशानेबाज सुरुचि इंदर सिंह ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

सुरुचि की सुनहरी सफलता, मनु को पछाड़ भारत को दिलाया गोल्ड
Published By: Satish Kashyap

Sports News:युवा भारतीय निशानेबाज सुरुचि इंदर सिंह ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं अनुभवी शूटर मनु भाकर ने रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में भारत की मजबूत मौजूदगी को और पुख्ता किया।

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 18 वर्षीय सुरुचि ने 24 शॉट्स के फाइनल में 243.6 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि मनु भाकर उनसे 1.3 अंक पीछे रह गईं। चीन की याओ कियानक्सुन ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया।

इस दिन भारत के नाम हर रंग का एक पदक रहा — महिलाओं की स्पर्धा में सुरुचि को गोल्ड, मनु को सिल्वर और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी को कांस्य पदक मिला। पेरू की राजधानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत ने तीन पदक जीतकर टॉप पोजीशन हासिल की, जबकि चीन दूसरे स्थान पर रहा।

क्वालिफिकेशन राउंड में सुरुचि ने 582 अंक बनाकर दूसरा स्थान पाया, जबकि मनु ने 578 अंकों के साथ चौथे स्थान से फाइनल में एंट्री ली। भारत की एक अन्य प्रतिभाशाली शूटर सैन्यम 571 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।

गौरतलब है कि सुरुचि इससे पहले ब्यूनस आयर्स में सौरभ चौधरी के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं। मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते थे, को पछाड़ना यह दर्शाता है कि भारत को अब एक और उभरती हुई टॉप लेवल शूटर मिल गई है।