जोफ्रा आर्चर ने की साढ़े 4 साल बाद क्रिकेट मैदान धमाकेदार वापसी और छा गए!
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करते हुए लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ मैच का पासा पलट दिया। करीब साढ़े चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे आर्चर ने पांच विकेट झटककर अपने चयन को सही साबित कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क /जनमत न्यूज़ :- इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करते हुए लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ मैच का पासा पलट दिया। करीब साढ़े चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे आर्चर ने पांच विकेट झटककर अपने चयन को सही साबित कर दिया।
लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 135 रन की जरूरत थी और उसके 6 विकेट शेष थे। लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाज़ी, खासकर जोफ्रा आर्चर की धार के आगे टीम इंडिया लड़खड़ा गई। आर्चर ने ऋषभ पंत का ऑफ स्टंप उड़ाते हुए मैच का टर्निंग पॉइंट रचा, फिर वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर इंग्लैंड की जीत की राह आसान कर दी।
मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए आर्चर ने खुलासा किया कि पंत को आउट करने के बाद उन्होंने क्या कहा था। आर्चर ने कहा, “मैंने पंत से सिर्फ इतना कहा – इस पल को याद रखना। यह गर्व का क्षण नहीं था, लेकिन मैं उस विकेट के लिए आभारी था।”
गौरतलब है कि लॉर्ड्स के इसी मैदान पर छह साल पहले आर्चर ने इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। और अब उसी मैदान पर उन्होंने टेस्ट में वापसी करते हुए एक बार फिर जीत दिलाई।
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहला मैच लीड्स में इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरा भारत ने एजबेस्टन में 336 रन से अपने नाम किया था।