सपा में बवाल बरेली जाने वाले सभी सांसदों को बीच सड़क घेर लिया गया हो गया बवाल !
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आज राजननीतिक हलचल बढ़ गई है आपको बता दे की बरेली में 26 सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद हालात संवेदनशील बने हुए हैं.......

बरेली से जनमत न्यूज़ :- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आज राजननीतिक हलचल बढ़ गई है आपको बता दे की बरेली में 26 सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद हालात संवेदनशील बने हुए हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित कई सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज 4 अक्टूबर को बरेली जाने वाला था. लेकिन जिला मजिस्ट्रेट बरेली ने पुलिस आयुक्त लखनऊ और अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि बिना अनुमति कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधि बरेली की सीमा में प्रवेश न करे. आदेश के बाद लखनऊ पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को नोटिस दिया और उनके लखनऊ स्थित आवास पर रोकते हुए बरेली न जाने की हिदायत दी. पुलिस ने साफ कहा कि अनुमति के बिना बरेली जाने की इजाजत नहीं है.
वही दिल्ली से बरेली जा रही कैराना की सांसद इकरा हसन, रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी और मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक को दिल्ली-गाजियाबाद बार्डर पर रोक दिया गया है। वहीं संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को अपने ही घर में हाउस अरेस्ट कर रोक दिया गया है। बर्क के घर पर आधी रात के बाद से पुलिस तैनात है। जानकारी के मुताबिक इक़रा हसन बरेली में हुई हिंसा के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थी लेकिन प्रशाशन ने उन्हें जिले की सीमा पर रोक दिया गया वही इक़रा हसन ने इसे लोकतंत्र की आवाज़ दबाने की कोशिश बताया है दूसरी ओर माहौल बिगड़ने की आशंका में प्रशाशन ने पूर्व माता प्रसाद को भी नज़रबंद क्र दिया है
फ़िलहाल प्रशाशन हालात पर नज़र बनाये हुए है और कहा जा रहा है की की किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की सुरक्षा की समस्या न हो इसलिए ये कदम उठाया गया है वही दूसरी तरफ सपा नेता इसे सरकार की नाकामी और डर बता रही है अब देखना ये होगा की ये सियासी टकराव बरेली की राजनीती में नया मोड़ लाता है या नहीं !