फतेहपुर में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 92 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और SOG की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए एक तस्कर को 92 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र की फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और SOG की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए एक तस्कर को 92 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी जा रही है। यह कार्रवाई गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी पुल पर चेकिंग के दौरान की गई, जहां एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से भारी मात्रा में गांजा और नकदी बरामद हुई।
मौके से अभियुक्त राजेश को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी प्रकाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं और बांदा के रास्ते फतेहपुर में गांजा सप्लाई करने आ रहे थे। पुलिस ने कार और नकदी को कब्जे में लेकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं फरार अभियुक्त की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

Janmat News 
