प्रतापगढ़ में उमरवैश्य समाज का 17वां सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, 10 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे
कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग प्रदान करना और दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का संदेश देना है।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 17वें सामूहिक विवाह समारोह में इस वर्ष कुल 10 दंपतियों ने सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ दांपत्य जीवन की नई शुरुआत की। चिलबिला स्टेशन से डीजे की धुन पर झूमते हुए लगभग हजारों की संख्या में बाराती मदाफरपुर रोड स्थित भवानी पैलेस पहुंचे, जहां समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
समाजसभा के संरक्षक एवं समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि प्रतापगढ़ के साथ-साथ सूरत, मुंबई सहित कई जिलों और प्रांतों से आए वर-वधुओं ने सामूहिक विवाह में भाग लिया। समाज में दहेज प्रथा के विरुद्ध जागरूकता का संदेश देते हुए यह विवाह पूरी तरह दहेज-मुक्त आयोजित किया गया।
भवानी पैलेस पहुंचने पर सभी दंपतियों का जयमाल एवं स्वागत-सम्मान किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की सभी परंपराएं पूरी कराई गईं। समारोह में मौजूद परिवारों और समाजजनों के बीच उत्साह और खुशी का वातावरण देखने को मिला।
उमरवैश्य महिला प्रकोष्ठ की ओर से बताया गया कि समाज द्वारा आयोजित यह 17वां सामूहिक विवाह समारोह है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग प्रदान करना और दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का संदेश देना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी 10 नवविवाहित दंपतियों को उमरवैश्य समाज की ओर से आवश्यक घरेलू सामान और उपहार प्रदान किए गए, ताकि वे अपने नए जीवन की शुरुआत सुगमता से कर सकें।

Janmat News 
