शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट ने 167 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, 114 मुस्लिम शामिल

ट्रस्ट का कहना है कि यह निर्णय कर्मचारियों के खराब प्रदर्शन, अनुशासनहीनता और बार-बार लंबी छुट्टियों के चलते लिया गया है और इसका कोई जातीय या धार्मिक भेदभाव से संबंध नहीं है।

शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट ने 167 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, 114 मुस्लिम शामिल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

महाराष्ट्र/जनमत न्यूज। महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट ने अपने यहां कार्यरत 167 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं, जिनमें से 114 मुस्लिम समुदाय से हैं। ट्रस्ट का कहना है कि यह निर्णय कर्मचारियों के खराब प्रदर्शन, अनुशासनहीनता और बार-बार लंबी छुट्टियों के चलते लिया गया है और इसका कोई जातीय या धार्मिक भेदभाव से संबंध नहीं है।
हालांकि, इस कार्रवाई से पहले सकल हिन्दू संगठन ने मंदिर प्रशासन से गैर-मुस्लिमों को प्राथमिकता देने और गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की मांग की थी, जिस कारण यह निर्णय विवादों में घिर गया है।
मंदिर ट्रस्ट ने स्पष्ट किया कि सभी कर्मचारी नियमित मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरे और किसी भी समुदाय विशेष को निशाना नहीं बनाया गया है।
मामला सामाजिक और धार्मिक स्तर पर बहस का विषय बनता जा रहा है, वहीं सरकार और संबंधित विभाग भी इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं।