जरियारी गोलीकांड का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, एसपी अनिल कुमार की सख्त कार्रवाई
जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जरियारी गांव में बीते दिनों भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीकांड की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इंजमामुल को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जरियारी गांव में बीते दिनों भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीकांड की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इंजमामुल को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। रानीगंज पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ रानीगंज क्षेत्र में ही हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। मौके से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जरियारी गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला को गोली मार दी थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का निर्देश दिया।
एसपी डॉ. अनिल कुमार की सख्ती के चलते पट्टी से लेकर रानीगंज तक अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से अपराधियों की कमर टूटती नजर आ रही है। रानीगंज कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह और स्वाट टीम प्रभारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की घेराबंदी की और मुठभेड़ के दौरान उसे दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।