बदमाशों ने दो थाना क्षेत्र में मचाया तांडव, जानलेवा हमले में मां बेटी घायल
जनपद के दो थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती गांवों में चोरी के इरादे से गए अज्ञात बदमाशों ने तांडव मचाया। एक घर में बदमाशों की आहट सुनकर जगी मां बेटी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह दोनों मा बेटी घायल हो गए। घायल मां का इलाज लखनऊ ट्रामा में चल रहा है जबकि बेटी को हरदोई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हरदोई/जनमत। जनपद के दो थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती गांवों में चोरी के इरादे से गए अज्ञात बदमाशों ने तांडव मचाया। एक घर में बदमाशों की आहट सुनकर जगी मां बेटी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह दोनों मा बेटी घायल हो गए। घायल मां का इलाज लखनऊ ट्रामा में चल रहा है जबकि बेटी को हरदोई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एसपी ने फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बतादें कि संडीला कोतवाली क्षेत्र के थानगांव में पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने चंडीगढ़ में रह रहे अजीत सिंह पुत्र रामपाल सिंह के घर को निशाना बनाया जहां ताला तोड़कर सामान चोरी किया। इसके बाद पड़ोस के घर से चढ़ कर अरुणेश सिंह के मकान में जीने के रास्ते घर में दाखिल हुए। चोरी की आहट पाकर घर में सो रही मां बेटी जग गई। शोर मचाने पर बादमाशों ने मां बेटी पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे संपत्ति पत्नी स्व अरुणेश सिंह व उनकी बेटी वंदना घायल हो गई। शोर गुल सुनकर ग्रामीण जब तक घर पहुंचे तब तक बदमाश समान लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन मां-बेटी को एंबुलेंस की मदद से कोथावां सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। हरदोई ट्रामा सेंटर में वन्दना पुत्री अरुणेश सिंह का इलाज चल रहा है जिसकी हालत में सुधार हैं वहीं संपत्ति पत्नी स्व अरुणेश सिंह हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इसके बाद बदमाश सीमावर्ती बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोबरहा गांव पहुंचे और रामू उर्फ़ नीरज पुत्र रामकुमार के घर में घुसे लेकिन वहां एक वृद्ध महिला मिली। तलाशी लेने के बाद गांव में ही छविनाथ पुत्र द्वारिका के घर में घुसकर नकदी जेवर लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची। सुबह एसपी नीरज सिंह जादौन फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी नीरज सिंह जादौन ने पीड़ित परिवारों के साथ ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य इक्कठा किए है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।
REPORTED BY - SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR