एटा में पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, एंबुलेंस को भी मारी टक्कर; कई घायल
एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना रामपुर घनश्यामपुर गांव के समीप हुई.
एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट
एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना रामपुर घनश्यामपुर गांव के समीप हुई, जहां एक मैक्स पिकअप ने ड्यूटी से लौट रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद अनियंत्रित पिकअप चालक ने वाहन को तेजी से भगाया और आगे जाकर एक एंबुलेंस को भी टक्कर मार दी। इस टक्कर से एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
मृतक की पहचान भगवती प्रसाद के रूप में हुई है, जो हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में कार्यरत थे। इस हादसे में एंबुलेंस चालक पारस (पुत्र संतोष) और ईएमटी विपिन कुमार भी घायल हुए हैं। एंबुलेंस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका उपचार एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
परिजनों ने गांव के ही मैक्स पिकअप चालक करन पर पुरानी रंजिश के चलते सुनियोजित तरीके से हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक के बेटे अनिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता ड्यूटी से वापस घर जा रहे थे तभी रामपुर घनश्याम पुर गांव से पहले ही गांव की रहने वाले परिवार के करन पुत्र अनोखेलाल ने मैक्स पिक से टक्कर मार दी जिसकी वजह से उनकी मौत हुई सूचना के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे हैं।चालक ने आगे एक एंबुलेंस को भी टक्कर मारी है।और फरार हो गया है ।हमारी पुरानी रंजिश है आज पापा की कोर्ट में तारीख भी थी।
मामले पर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया को मैक्स पिक चालक ने पहले अधेड को टक्कर मारी फिर आगे एंबुलेंस को टक्कर मार दी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।26 वर्ष पुराना लड़ाई झगड़े का मामला है उस एंगल पर भी जांच की जा रही है।

Janmat News 
