फेसबुक लाइव कर मौर्य समाज को दी जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी

सलोन कस्बे का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आशीष तिवारी एक बार फिर विवादों में आ गया है। आशीष ने सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइव कर न केवल मौर्य समाज के खिलाफ जातिसूचक गालियां बकीं,

फेसबुक लाइव कर मौर्य समाज को दी जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। सलोन कस्बे का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आशीष तिवारी एक बार फिर विवादों में आ गया है। आशीष ने सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइव कर न केवल मौर्य समाज के खिलाफ जातिसूचक गालियां बकीं, बल्कि खुलेआम जान से मारने की धमकी देकर पूरे कस्बे और आसपास के क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल पैदा कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आशीष तिवारी लंबे समय से अपनी दबंगई और आपराधिक गतिविधियों से इलाके में आतंक का वातावरण बनाए हुए है। पुलिस-प्रशासन के सामने खुलेआम कानून को चुनौती देने के बावजूद उस पर कठोर कार्रवाई न होना गंभीर सवाल खड़े करता है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो वायरल होने और लोगों में गुस्सा भड़कने के बावजूद अब तक पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही।

घटना से आक्रोशित मौर्य बंधुत्व समाज के लोग सामूहिक रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक आशीष तिवारी जैसे आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक समाज में शांति और कानून व्यवस्था कायम नहीं रह सकती।

लोगों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही आरोपी पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून के प्रति लापरवाही समाज में गहरे असंतोष और अविश्वास को जन्म देती है।

अब देखना यह होगा कि पुलिस-प्रशासन इस पूरे मामले में कब और किस स्तर पर कार्रवाई करता है। फिलहाल, कस्बे में भय और असंतोष का माहौल व्याप्त है।