बाग में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
नपद हरदोई में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

हरदोई/जनमत न्यूज। जनपद हरदोई में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला संडीला कोतवाली के कताई मिल चौकी अंतर्गत मुरादनगर के ध्रुव बगिया का है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। उधर, शव देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक यहां किराए पर रहकर ग्रीन प्लाई बोर्ड कंपनी में काम करता था। अभी तक घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही मृत्यु के कारणों का सही पता चल सकेगा।