सांसद राहुल गांधी का रायबरेली दौरा कल, कार्यकर्ताओं में उत्साह, तैयारियां पूरी
लोकसभा से सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज 17 जुलाई को रायबरेली के एकदिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह दौरा संगठनात्मक मजबूती के साथ ही आम जनता की समस्याओं को जानने और समाधान का प्रयास करने का मंच बनेगा।

रायबरेली/जनमत न्यूज। लोकसभा से सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज 17 जुलाई को रायबरेली के एकदिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह दौरा संगठनात्मक मजबूती के साथ ही आम जनता की समस्याओं को जानने और समाधान का प्रयास करने का मंच बनेगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इससे पहले राहुल गांधी 16 जुलाई की रात एनटीपीसी ऊंचाहार में रात्रि विश्राम करेंगे।
दौरे का कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है। इसके तहत सांसद राहुल गांधी सुबह 10 बजे ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के बाबूगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे होटल शांति ग्रैंड इन में प्रजापति समाज के लोगों से संवाद करेंगे। वहीं, शाम 4 बजे हरचंदपुर विधानसभा के सतांव ब्लॉक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
पंकज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा और संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही आम जनता की समस्याओं को सीधे सांसद के समक्ष रखा जाएगा, जिससे उनके निराकरण के प्रयास तेज होंगे।