रायबरेली में SIR फॉर्म भरने गई टीम से अभद्रता, ग्राम प्रधान सहित दो गिरफ्तार

रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के पूरे अहिरन मोहद्दीनगर पाल्हीपुर गांव में SIR फॉर्म भरने गई प्रशासनिक टीम के साथ अभद्रता व हंगामा किए जाने का मामला सामने आया है।

रायबरेली में SIR फॉर्म भरने गई टीम से अभद्रता, ग्राम प्रधान सहित दो गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के सलोन थाना क्षेत्र के पूरे अहिरन मोहद्दीनगर पाल्हीपुर गांव में शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म भरने गई प्रशासनिक टीम के साथ अभद्रता व हंगामा किए जाने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय लेखपाल व बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) गांव में आम नागरिकों के SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया में लगे हुए थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान दीपक यादव अपने पिता कृष्णा यादव के साथ मौके पर पहुंचा। आरोप है कि दोनों ने टीम से अभद्रता करते हुए सरकारी प्रपत्र फाड़ दिए, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित टीम की तहरीर पर ग्राम प्रधान दीपक यादव व उसके पिता कृष्णा यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं के साथ SC/ST एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि SIR फॉर्म प्रक्रिया के दौरान सहयोग करें। किसी भी प्रकार की बाधा या व्यवधान उत्पन्न करने पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।