भतीजे ने बुआ को नीचे बुलाकर मार दी गोली

अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाके के एडीए कॉलोनी शाह जमाल में मंगलवार की दोपहर लोगों के बीच उस वक्त अफरा तफरी भगदड़ व चीख पुकार मच गई, जब जुबेर ने अपने घर में रह रही अपनी 50 वर्षीय छोटी बुआ माजदा को नीचे बुलाकर बिना कुछ कहे सुने तमंचे से गोली मार दी।

भतीजे ने बुआ को नीचे बुलाकर मार दी गोली
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाके के एडीए कॉलोनी शाह जमाल में मंगलवार की दोपहर लोगों के बीच उस वक्त अफरा तफरी भगदड़ व चीख पुकार मच गई, जब जुबेर ने अपने घर में रह रही अपनी 50 वर्षीय छोटी बुआ माजदा को नीचे बुलाकर बिना कुछ कहे सुने तमंचे से गोली मार दी। घर के अंदर गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो छोटी बुआ माजदा लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी तड़प रही थी। इस खौफनाक मंजर को देख परिवार में चीख पुकार मच गईं और भतीजे द्वारा छोटी बुआ को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए AMU के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है। वहीं अपनी बुआ को गोली मारने की वारदात को अंजाम देने के बाद थाने पहुंचकर भतीजे ने पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपी को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुटी है।