संदिग्ध परिस्थितियों में मां, बेटा और बहू की मौत, आत्महत्या की आशंका
एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में मां, बेटा (जो दुकानदार था) और बहू शामिल हैं।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में मां, बेटा (जो दुकानदार था) और बहू शामिल हैं।
सूचना के अनुसार, परिवार के पांच सदस्य बीती रात खाना खाकर सोए थे, लेकिन सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को शक हुआ। परिजनों ने जब दरवाजा तोड़ा, तो कमरे के अंदर बेड पर तीनों के शव पड़े मिले, जिसे देख पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
घटना के समय 6 माह का बच्चा और एक बुजुर्ग महिला घर में सुरक्षित पाए गए। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मौके की गहन जांच में जुटी हुई है और परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जांच जारी है।घटना ने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है, वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।