रायबरेली के डलमऊ में दिल दहला देने वाली घटना, मंदिर के पुजारी ने गोली मारकर की आत्महत्या
रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जहांगीराबाद गांव में मंगलवार सुबह एक बेहद दुखद और सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां के भोलेनाथ मंदिर के पुजारी करुणा शंकर पांडेय ने अपनी ही लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जहांगीराबाद गांव में मंगलवार सुबह एक बेहद दुखद और सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां के भोलेनाथ मंदिर के पुजारी करुणा शंकर पांडेय ने अपनी ही लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सुबह करीब चार बजे मंदिर के सामने गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो पुजारी का शव मंदिर परिसर के सामने जमीन पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही डलमऊ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर लाइसेंसी हथियार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों के मुताबिक, करुणा शंकर पांडेय लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। बीमारी के चलते वे मानसिक तनाव में थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

Janmat News 
