हाईकोर्ट के आदेश पर विवादित जमीन पर बना पुलिस चौकी निर्माण ध्वस्त, प्रशासनिक अमले में मची खलबली
विवादित जमीन पर हो रहे पुलिस चौकी निर्माण को हाईकोर्ट के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया। बुधवार को पुलिस टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और बिना किसी देरी के निर्माण को गिरा दिया।

कन्नौज/जनमत न्यूज। कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में विवादित जमीन पर हो रहे पुलिस चौकी निर्माण को हाईकोर्ट के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया। बुधवार को पुलिस टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और बिना किसी देरी के निर्माण को गिरा दिया।
बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा था, उस पर मालिकाना हक को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जमीन के वास्तविक मालिक ने इस प्रकरण में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई थी।
मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने निर्माण कार्य को रोकने और तत्काल ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए। आदेश के अनुपालन में पुलिस टीम सीधे जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और विवादित निर्माण को ढहा दिया। पुलिस द्वारा कार्रवाई पूरी होने के बाद इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर हाईकोर्ट को भेज दी गई है।
इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।