फर्रुखाबाद में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, ज्वेलर्स की दुकान सहित दो दुकानों में 10 लाख की चोरी
चोरों ने पहले किराने की दुकान की छत काटकर अंदर प्रवेश किया, फिर वहीं से सटी हुई ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर कीमती सामान चोरी कर लिया।
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में धावा बोलकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गुरु शादी नगर की है, जो पखना चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित है।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले किराने की दुकान की छत काटकर अंदर प्रवेश किया, फिर वहीं से सटी हुई ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर कीमती सामान चोरी कर लिया। ज्वेलर्स की दुकान से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये का माल गायब हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसओजी टीम और पुलिस मौके पर पहुंची तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की शिनाख्त में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने चौकी के पास हुई इस वारदात पर पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Janmat News 
