यातायात प्रभारी पर जबरन वसूली का आरोप, व्यापार मंडल ने हटाने की मांग

व्यापारियों ने कहा कि पहले से ही महंगाई और मंदी की मार झेल रहे बाजार पर इस तरह का दबाव असहनीय है। उन्होंने मांग की है कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और यातायात प्रभारी को तत्काल पद से हटाया जाए।

यातायात प्रभारी पर जबरन वसूली का आरोप, व्यापार मंडल ने हटाने की मांग
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई ने यातायात प्रभारी इन्द्रप्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है। इस संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

व्यापार मंडल का आरोप है कि 20 सितम्बर 2025 को शहर के प्रमुख बाजारों—सुपर मार्केट, घंटाघर, सब्जी बाजार और स्टेशन रोड पर तैनात यातायात पुलिस टीम ने व्यापारियों से जबरन वसूली की। पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से व्यापारी वर्ग भयभीत और आक्रोशित है।

व्यापारियों ने कहा कि पहले से ही महंगाई और मंदी की मार झेल रहे बाजार पर इस तरह का दबाव असहनीय है। उन्होंने मांग की है कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और यातायात प्रभारी को तत्काल पद से हटाया जाए।

व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उचित समाधान नहीं निकला तो व्यापारी आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।