चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला कदम, पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत
जब आगरा निवासी पुलिसकर्मी शिवकुमार दिल्ली से कानपुर जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। तभी शिवकुमार का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनका शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

अलीगढ़/जनमत न्यूज। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पुलिस कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उस वक्त हुई, जब आगरा निवासी पुलिसकर्मी शिवकुमार दिल्ली से कानपुर जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन चलने लगी थी, तभी शिवकुमार का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनका शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान उनकी पॉकेट से मिले आई-कार्ड के आधार पर की गई।
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया तथा परिजनों को हादसे की सूचना दी। घटना की वजह से रेलवे स्टेशन पर कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा हुआ और इस संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।