पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल, हुए गिरफ्तार
कौशांबी जनपद में शुक्रवार की रात पुलिस को दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ों में दो कुख्यात अपराधी गोली लगने के बाद गिरफ्तार किए गए।

कौशाम्बी/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में शुक्रवार की रात पुलिस को दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ों में दो कुख्यात अपराधी गोली लगने के बाद गिरफ्तार किए गए। दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पहली मुठभेड़ सदर कोतवाली क्षेत्र के खदेरी नदी के पास हुई, जहां पुलिस को लंबे समय से वांछित 25 हजार रुपये के इनामी गौतस्कर अवसाब की मौजूदगी की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को चारों ओर से घेर लिया। खुद को घिरता देख आरोपी अवसाब ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
वहीं दूसरी मुठभेड़ महेवाघाट थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक गल्ला व्यापारी से लूट की घटना के बाद पुलिस को लूट के दो आरोपियों की लोकेशन पिपरी की ओर होने की सूचना मिली। थाना पिपरी पुलिस ने तुरंत लोधौर-रसूलपुर ब्यूर मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक आते हुए दिखाई दी। पुलिस द्वारा रोकने के प्रयास पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने लगे। पीछा करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिरकर घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान धनराज निवासी अगियौना, थाना करारी के रूप में हुई है। उसके पास से भी एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में उसने व्यापारी से ₹20000 की लूट की घटना को कबूल किया है।
दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता के चलते दो बड़ी घटनाओं का खुलासा हो सका है। फरार अपराधियों की तलाश जारी है।