बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गौकश गैंगस्टर्स गिरफ्तार, हथियार व उपकरण बरामद

दोनों आरोपी मूल रूप से हापुड़ और अलीगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, यूनुस और जावेद के खिलाफ अलीगढ़, हापुड़ और बुलंदशहर जनपदों में करीब आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गौकश गैंगस्टर्स गिरफ्तार, हथियार व उपकरण बरामद
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर से सत्यवीर सिंह की रिपोर्ट —

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। गुलावठी थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गौकशी में सक्रिय अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो शातिर गौकश गैंगस्टर्स यूनुस उर्फ चीनी और जावेद उर्फ मुर्गा को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोली लगी, जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया।

पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रूप से हापुड़ और अलीगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, यूनुस और जावेद के खिलाफ अलीगढ़, हापुड़ और बुलंदशहर जनपदों में करीब आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इन्हें लंबे समय से गौकशी गिरोह के सक्रिय और कुख्यात सदस्यों के रूप में चिह्नित करती रही है।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी गुलावठी क्षेत्र में आवारा गौवंशों की गौकशी की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ईसापुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली लगी और वे नीचे गिर पड़े। इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से — गौकशी के उपकरण, दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से आसपास के जिलों में गौकशी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।

मुठभेड़ के दौरान आरोपी एजाज सहित गिरोह के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में अतिरिक्त टीमों को लगाया है। गुलावठी पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों बदमाशों पर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।