लोकसभा में आज गूंजेगा ‘वंदे मातरम’, पीएम मोदी करेंगे चर्चा की शुरुआत; सरकार ने बनाई खास रणनीति

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर संसद में आज इस पर चर्चा होनी है। सबसे पहले चर्चा की शुरुआत लोकसभा में होगी।

लोकसभा में आज गूंजेगा ‘वंदे मातरम’, पीएम मोदी करेंगे चर्चा की शुरुआत; सरकार ने बनाई खास रणनीति
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर संसद में आज इस पर चर्चा होनी है। सबसे पहले चर्चा की शुरुआत लोकसभा में होगी। पीएम मोदी दोपहर 12 बजे इसकी शुरुआत करेंगे। इसके बाद 9 दिसंबर को राज्यसभा में चर्चा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे।

युवाओं को वंदे मातरम से मिलेगी प्रेरणा: सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर संसद में चर्चा होगी और प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुनने को मिलेगा, जिसे लेकर देश उत्साहित है। आज का युवा भी उसी तरह की ऊर्जा और प्रेरणा पाएगा जैसे स्वतंत्रता संग्राम के समय मिली थी।

तब लड़ाई राजनीतिक आजादी की थी, आज सामाजिक और सांस्कृतिक आजादी की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी पार्टी दलगत राजनीति और कट्टरपंथी सोच से ऊपर उठकर इस अवसर पर अपने विचार रखें और राष्ट्रीय एकता व विकास की भावना को और मजबूत करें।

वंदे मातरम के 150 साल पर लोकसभा में विशेष चर्चा

लोकसभा में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा होने वाली है। इस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा ने कहा, देखते हैं चर्चा कैसे चलती है, क्योंकि भाजपा-RSS हर मुद्दे का इस्तेमाल अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए करती है। वह खुद को राष्ट्रवादी समझते हैं, दूसरों को नहीं। आजादी की लड़ाई में आरएसएस ने क्या भूमिका निभाई? क्या उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया? नहीं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा-आरएसएस की मंशा और मकसद पर सीधा सवाल उठाएगी।