अमेठी में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ युवा सम्मेलन संपन्न

शिवबीर सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “आत्मनिर्भर भारत” का विज़न देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि आज का युवा आत्मविश्वास और नवाचार के दम पर भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सक्षम है।

अमेठी में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ युवा सम्मेलन संपन्न
REPORTED BY - RAM MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के तहत एक भव्य युवा सम्मेलन भाजपा जिला कार्यालय, गौरीगंज में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवबीर सिंह भदौरिया थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला एवं क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा पवन पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा ने की।

अपने उद्बोधन में शिवबीर सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “आत्मनिर्भर भारत” का विज़न देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि आज का युवा आत्मविश्वास और नवाचार के दम पर भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सक्षम है। पार्टी संगठन युवाओं को नेतृत्व और राष्ट्र सेवा के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की सबसे ऊर्जावान इकाई है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की धारा बहा रही है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर युवा अपने कौशल, परिश्रम और संकल्प से समाज में योगदान देगा।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प को साकार करने हेतु सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह, जिला मंत्री प्रभात शुक्ला, सह-मीडिया प्रभारी अरुण मिश्रा, पूर्व विधायक चंद प्रकाश मिश्र मटियारी, सूर्य नारायण तिवारी, अभिषेक चंद्र कौशिक सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।