तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल से स्कूल जा रही सोनाली की ली जान
बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई। हादसा ललिया-सिटकिहवा मार्ग पर ग्राम रतोंही के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप वाहन ने साइकिल सवार छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। मृतका की पहचान सोनाली के रूप में हुई है, जो ललिया कस्बा निवासी बुद्धिसागर की बेटी थी। सोनाली प्रतिदिन की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पिकअप ड्राइवर पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया। ललिया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में गहरा शोक है और स्थानीय लोग प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।