टप्पेबाज गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 शातिरों को दबोचा, फर्जी आधार से छिपा रहे थे पहचान
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को दबोचा। एसपी दीपक भूकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह धोखे से लिफ्ट लेकर टप्पेबाजी करता था।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 8 मुरादाबाद और 2 मुजफ्फरनगर जनपद के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आभूषण, नगदी और अन्य चोरी का सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को दबोचा। एसपी दीपक भूकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह धोखे से लिफ्ट लेकर टप्पेबाजी करता था। आरोपी वाहन सवारों से विश्वास जीतने के बाद नगद और सामान की चोरी कर फरार हो जाते थे।
जांच में सामने आया कि यह गिरोह पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्डों का इस्तेमाल करता था और विभिन्न जिलों में वारदातों को अंजाम देने के बाद ठिकाना बदल देता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई जिलों में चोरी और ठगी की घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश जारी है।

Janmat News 
