जरीना वहाब ने बताया – कैसे आदित्य पंचोली से पहली मुलाकात ने बदल दी ज़िंदगी
अभिनेत्री जरीना वहाब ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह जब पहली बार आदित्य पंचोली से मिलीं, तो उन्हें वह काफी आकर्षक लगे थे...

Filmy News: अभिनेत्री जरीना वहाब ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह जब पहली बार आदित्य पंचोली से मिलीं, तो उन्हें वह काफी आकर्षक लगे थे, लेकिन तब उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे एक दिन उनकी पत्नी बन जाएंगी। इसकी वजह यह थी कि आदित्य उनसे उम्र में पाँच साल छोटे थे और दोनों का धर्म भी अलग था — जरीना मुस्लिम हैं और आदित्य हिंदू।
जरीना ने बताया कि यह मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी जिसे नारी हीरा (स्टारडस्ट के पूर्व मालिक) बना रहे थे। जरीना उस वक्त उस फिल्म को करना नहीं चाहती थीं, लेकिन स्टारडस्ट से नाखुश न हों, इसलिए उन्होंने हां कर दी।
एक दृश्य में आदित्य को रोने की एक्टिंग करनी थी, लेकिन वह इतने भावुक हो गए कि शूटिंग रोकनी पड़ी। शूटिंग खत्म होने के बाद जब दोनों एक ही कार में बैठे, तो जरीना ने उनका हाथ पकड़कर कहा, "मत रो।" उस पल आदित्य ने भी उनका हाथ थाम लिया — और वहीं से सब बदल गया। सिर्फ 15 दिन बाद दोनों की शादी हो गई।
शादी के समय कई लोगों ने जरीना से कहा कि इतनी खूबसूरत लड़के को उन्होंने "पटा लिया", लेकिन वह ज्यादा दिन टिकेगा नहीं। अब इस शादी को 38 साल हो चुके हैं।
धर्म के अंतर को लेकर जरीना ने बताया कि उनके परिवार ने ज्यादा आपत्ति नहीं जताई, लेकिन मां थोड़ी चिंतित थीं कि आदित्य हिंदू हैं। जरीना ने अपनी मां से कहा, "आप कहती हो अल्लाह की मर्जी के बिना पत्ता नहीं हिलता। तो फिर यह भी अल्लाह की मर्जी से ही हुआ है।" इसके बाद उनकी मां भी मान गईं।