जीएसटी सुधार सिर्फ रिफॉर्म नहीं, बल्कि खुशियों का पर्व है – दयाशंकर सिंह

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। अफीम कोठी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जीएसटी बचत उत्सव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह सुधार केवल नीतिगत समायोजन नहीं, बल्कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मोदी सरकार के एक दशक के अथक और दूरदर्शी आर्थिक प्रबंधन का परिणाम है।
मंत्री ने बताया कि जीएसटी दरों में व्यापक कटौती से भारतीय अर्थव्यवस्था को लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा। यह पीएम आवास योजना (PMAY) के आवंटन से चार गुना और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के आवंटन से दस गुना अधिक है। उन्होंने कहा, “यह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दशहरे पर देशवासियों को दिया गया दिवाली का उपहार है।”
दयाशंकर सिंह ने कहा कि नया सिंप्लीफाइड जीएसटी ढांचा न केवल टैक्स पेयर्स की संख्या बढ़ाएगा, बल्कि हर नागरिक को अपनी आय के अनुसार खर्च, बचत और निवेश का अधिकार भी देगा। यह बदलाव जमीनी स्तर पर खपत और आर्थिक गतिविधियों में नई लहर लाएगा।
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने बीते एक दशक में करदाताओं की संख्या को दोगुना से भी अधिक कर दिया है। 2017 में जहां यह संख्या 65 लाख थी, वहीं अब यह 1.51 करोड़ से अधिक हो गई है। ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं, तब इतनी बड़ी कर राहत देना भारत की आर्थिक मजबूती और आत्मविश्वास का प्रमाण है।
किसानों के हित में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर, ड्रिप सिंचाई प्रणाली, स्प्रिंकलर और ट्रैक्टर के टायर-पुर्जों पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे खेती की लागत में कमी आएगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सदर विधायक राजेंद्र मौर्या, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ला एवं देवेश त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।