पत्नी ने की बॉयफ्रेंड से शादी कुछ महीने बाद बोली वो मेरा भाई है मुझे अपने पति संग रहना है !
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक सप्ताह पहले ही एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी थी. मगर अब .......

अमेठी से जनमत न्यूज़ ;- उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक सप्ताह पहले ही एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी थी. मगर अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आया है. पत्नी ने कहा कि पति ने जबरन उसकी शादी करवा दी. जिससे शादी करवाई है, वो उसका प्रेमी नहीं बल्कि भाई है.
दरअसल, पति ने पहले दावा किया कि उसकी पत्नी का शादी से पहले से ही एक युवक संग अफेयर था. शादी के बाद भी वो उससे संपर्क में थी. मैं भी नीले ड्रम में पैक नहीं होना चाहता. इसलिए पत्नी की शादी मैंने उसके प्रेमी से करवा दी. अब पत्नी ने कहा- मैं तो पति से ही प्यार करती हूं. मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. मेरे पति ने जबरन मेरी शादी मेरे भाई से करवा दी. पति ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसका खुद किसी और महिला से अफेयर है.युवती और उसके नए दूल्हे ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप भी लगाए हैं. बोले- पुलिस ने भी मेरे पति का ही साथ दिया. जबकि, मैं उन्हें कहती रही कि ये मेरा भाई है, इससे मैं शादी नहीं करना चाहती.
मामला कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा सिदुरवा गांव का है. यहां रहने वाले शिव शंकर प्रजापति की शादी 2 मार्च 2025 को उसी थाना क्षेत्र के रानीगंज उत्तर गांव की रहने वाली उमा प्रजापति से हुई थी. शादी के बाद उमा प्रजापति अपने ससुराल आई. पति का कहना था कि वह शादी के बाद भी उसकी पत्नी अपने पूर्व प्रेमी को भूली नहीं. इसके बाद पति इस रिश्ते से खुद अलग हो गया. उसने कहा कि उसने अपनी पत्नी की शादी उसके पूर्व प्रेमी से करवा दी. पति ने ये भी कहा कि हाल-फिलहाल जिस तरह की खबरें पत्नियों को लेकर आई हैं, उससे वह डर गया और उसने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी.
पत्नी ने पुलिस पर लगाया आरोप
पत्नी उमा प्रजापति ने पति और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- जिसको मेरा प्रेमी बताया जा रहा है वो मेरा भाई है. मेरे पति और पुलिस ने मिलकर जबरन शादी करवा दी है. अब ये मामला पलट गया है. पत्नी ने कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन पति का किसी दूसरी लड़की से संबंध है.
महिला के कथित प्रेमी विशाल ने बताया की पुलिस वाले जबरन उसको उठकर ले गए. इस दौरान जबरन उसकी शादी करवा दी गई. विशाल का ये भी कहना है कि पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट भी की है.इस मामले में थाना प्रभारी मुकेश ने बताया- लड़की ने अपने खुशी से अपने प्रेमी के साथ शादी की है. उसने इसको लेकर हलफनामा भी दिया है. अब वह जो भी आरोप लगा रही है, वह सरासर गलत हैं.