खड़ी बाइक में अचानक लगी भीषण आग, सब्जी मंडी में मचा हड़कंप
शहर कोतवाली क्षेत्र के नवीन फल सब्जी मंडी के पास मंगलवार को एक खड़ी बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल उठी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हरदोई/जनमत न्यूज। शहर कोतवाली क्षेत्र के नवीन फल सब्जी मंडी के पास मंगलवार को एक खड़ी बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल उठी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
बताया जा रहा है कि एक युवक सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आया था। वह अपनी बाइक बाहर खड़ी करके मंडी के अंदर चला गया। इसी दौरान अज्ञात कारणों से बाइक में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
मामले की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझाया। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई।