मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़कियों के अबॉर्शन मामले में खबर का असर, CMO ने जांच हेतु भेजी टीम

उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर में नाबालिग एवं अविवाहित लड़कियों का कथित रूप से अबॉर्शन कराए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। यह

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर में नाबालिग एवं अविवाहित लड़कियों का कथित रूप से अबॉर्शन कराए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। यह खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो के माध्यम से हुआ है। वायरल ऑडियो में गोल चक्कर स्थित निजामुद्दीन हॉस्पिटल का नाम लिया जा रहा है, जिसमें एक महिला डॉक्टर और एक लड़की के बीच बातचीत होने का दावा किया जा रहा है।

ऑडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का दौर तेज है और विभिन्न सामाजिक संगठनों व नागरिकों द्वारा निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है।

फिलहाल इस पूरे मामले में संबंधित विभागों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन का कहना है कि वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग एवं ड्रग्स विभाग द्वारा निजामुद्दीन हॉस्पिटल में छापेमारी की जा चुकी है, जहां कथित अनियमितताओं के चलते सील जैसी कार्रवाई भी की गई थी। ऐसे में एक बार फिर सामने आए इस मामले ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खबर का असर

नाबालिग व अविवाहित लड़कियों के कथित अवैध अबॉर्शन से जुड़े वायरल ऑडियो मामले में खबर का असर देखने को मिला है। दरअसल, जनमत न्यूज़ में खबर लगने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने वायरल ऑडियो का तत्काल संज्ञान लिया।

सीएमओ द्वारा निजामुद्दीन हॉस्पिटल में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए टीम भेज दी गई है। फिलहाल पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से शहर में हलचल तेज हो गई है और सभी की नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।