मुजफ्फरनगर में 1 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी रविदास जयंती, मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी होंगे शामिल
मुज़फ्फरनगर जनपद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती 1 फरवरी 2026 को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी।
मुज़फ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुज़फ्फरनगर जनपद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती 1 फरवरी 2026 को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी।
इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अनिल कुमार, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।
रविदास जयंती को लेकर प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पुलिस बल, होमगार्ड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की जाएगी ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
इसी क्रम में रविदास मंदिर कमेटी द्वारा शहर में जनसंपर्क कर कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। इस दौरान कमेटी के सदस्य विभिन्न जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं।
निमंत्रण देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सभासद एवं पूर्व अनुसूचित मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ, पत्रकार संजय कटारिया, पत्रकार मोहित कल्याणी, अमित गौतम, बीके नहरिया, चौधरी फूल सिंह , दीपचंद माथू, वीरेंद्र कुमार,सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास के विचारों पर आधारित कार्यक्रम, भजन-कीर्तन और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाली शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Janmat News 
