ई–ऑफिस को लेकर डीएम सख्त! दो महीने से लॉगिन न करने वालों का रुकेगा वेतन
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागाध्यक्षों के साथ हुई बैठक में ई–ऑफिस संचालन को लेकर कड़ा रुख अपनाया।
महाराजगंज/जनमत न्यूज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागाध्यक्षों के साथ हुई बैठक में ई–ऑफिस संचालन को लेकर कड़ा रुख अपनाया। डीएम ने स्पष्ट किया कि अब शत-प्रतिशत पत्रावलियों का संचालन केवल ई–ऑफिस के माध्यम से ही होगा।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि अभी तक 57 अधिकारी और कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने ई–ऑफिस पर लॉगिन तक नहीं किया है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और साफ कहा कि जो कर्मचारी दो माह से लॉगिन नहीं कर रहे, उनका वेतन रोक दिया जाएगा।
डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि प्रशासन को पेपरलेस बनाया जाए। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आगे से हर फाइल ई–ऑफिस पर ही संचालित हो। यदि किसी कारणवश भौतिक रूप से फाइल प्रस्तुत करनी पड़े, तो पहले उसका संचालन ई–ऑफिस पर अनिवार्य रूप से होना चाहिए और उस पर कंप्यूटर नंबर अंकित होना आवश्यक होगा। डीएम ने दोहराया कि ई–ऑफिस व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Janmat News 
