हरदोई में 75 करोड़ की लागत से बनी सड़क दो माह में उखड़ी, विधायक ने अधिकारियों-ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की

स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक प्रभाष कुमार मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जब सड़क को हाथ लगाया तो वह आसानी से उखड़ गई। इस पर विधायक ने तुरंत पीडब्ल्यूडी अभियंता को फोन कर कड़ी नाराजगी जताई।

हरदोई में 75 करोड़ की लागत से बनी सड़क दो माह में उखड़ी, विधायक ने अधिकारियों-ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 75 करोड़ की लागत से बनी सड़क की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दो माह पूर्व तैयार हुई यह सड़क विधायक के निरीक्षण के दौरान हाथ लगाते ही उखड़ गई। नाराज विधायक प्रभाष कुमार ने मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाई और दोषी ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

दरअसल, सांडी विधानसभा क्षेत्र के बघौली से प्रताप नगर तक लगभग 16 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हाल ही में हुआ था। रविवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक प्रभाष कुमार मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जब सड़क को हाथ लगाया तो वह आसानी से उखड़ गई। इस पर विधायक ने तुरंत पीडब्ल्यूडी अभियंता को फोन कर कड़ी नाराजगी जताई।

विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण पर 75 करोड़ रुपये की लागत आई है और यह दो माह पूर्व ही पूर्ण हुई है। लेकिन मौके पर देखा गया कि कई जगह बजरी उखड़ चुकी है और पुलिया धंस गई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की संलिप्तता नजर आती है, जिसकी वजह से निर्माण में भारी अनियमितताएं हुई हैं।

विधायक प्रभाष कुमार ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी डीएम और विभागीय अधिकारियों को दे दी है। आश्वासन दिया गया है कि दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।