बलरामपुर में तेज रफ्तार का कहर, कार–मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत

तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

बलरामपुर में तेज रफ्तार का कहर, कार–मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर से गुलाम नबी की रिपोर्ट —

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद मुख्यालय में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सीएमओ कार्यालय के सामने उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और फरार कार चालक की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कराया।

इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन न चलाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।