नवजात बच्ची की मौत पर हंगामा, ग्रामीणों ने दिया धरना
शुक्रवार को हेरिटेज हॉस्पिटल में एक महिला का प्रसव हुआ था। प्रसव के बाद नवजात की स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया। परंतु, बीएचयू ले जाते समय रास्ते में ही एंबुलेंस में बच्ची की मौत हो गई।

चंदौली/जनमत न्यूज। जिले के जिला अस्पताल से संबद्ध हेरिटेज हॉस्पिटल में एक नवजात बच्ची की मौत के बाद शनिवार को परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल परिसर में धरना दे दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि यदि अस्पताल में आईसीयू (ICU) और वेंटिलेटर वार्ड की व्यवस्था होती, तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हेरिटेज हॉस्पिटल में एक महिला का प्रसव हुआ था। प्रसव के बाद नवजात की स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया। परंतु, बीएचयू ले जाते समय रास्ते में ही एंबुलेंस में बच्ची की मौत हो गई।
घटना की सूचना फैलते ही मृतका के परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। स्थिति की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने लोगों को समझाया और आश्वासन दिया कि अस्पताल में आईसीयू व वेंटिलेटर वार्ड जल्द ही स्थापित किया जाएगा।
सीएमओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि नवजात के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है, चिकित्सकों ने पूरी कोशिश की थी, लेकिन बच्ची की हालत पहले से ही गंभीर थी।