राम नगरी में बजरंग दल की त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित
राम नगरी अयोध्या में एक मैरिज हॉल में बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दी जा रही है। बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा में सैकड़ों बजरंगियों ने त्रिशूल दीक्षा ली।
अयोध्या/जनमत। राम नगरी अयोध्या में एक मैरिज हॉल में बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दी जा रही है। बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा में सैकड़ों बजरंगियों ने त्रिशूल दीक्षा ली। इस आयोजन में बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद। मुख्य वक्ता के रूप में राम मंदिर के दर्शन व्यवस्था के प्रभारी गोपाल जी राय ने बताया कि हिंदू समाज के युवक पराक्रम की आराधना करें धर्म की, संस्कृत की, समाज की, राष्ट्र की रक्षा करें। स्वयं संस्कारित हो समाज की सेवा करें और संपूर्ण समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें, इस दृष्टि से त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम किया गया है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में हम आंदोलन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी हमने कई लोग की रक्षा की है। प्रत्यक्ष आंदोलन के साथ-साथ संघर्ष भी हम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में रंग महल के पीठाधीश्वर राम सरन दास जी, मिल्कीपुर पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी मंच पर मौजूद रहे।