विवाह का झांसा देकर सिपाही पर दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, दहेज मांग और धोखाधड़ी का आरोप

रायबरेली जिले के डीह थाना में तैनात सिपाही उपेंद्र यादव पर गोरखपुर निवासी एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने विवाह का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, दहेज की मांग और धोखाधड़ी की।

विवाह का झांसा देकर सिपाही पर दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, दहेज मांग और धोखाधड़ी का आरोप
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली जिले के डीह थाना में तैनात सिपाही उपेंद्र यादव पर गोरखपुर निवासी एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने विवाह का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, दहेज की मांग और धोखाधड़ी की। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और एक बार फिर खाकी की साख सवालों के घेरे में आ गई है।

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 12 जुलाई 2024 को सगाई के बाद आरोपी ने उसे लखनऊ बुलाया, जहां होटल में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अगस्त 2024 में राजस्थान ले जाकर शादी का दबाव बनाते हुए कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता का आरोप है कि उपेंद्र ने उसे नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया और उसके वेतन से अपना खर्च चलाया। बाद में डीह थाना क्षेत्र में किराए के कमरे पर भी जबरन संबंध बनाता रहा।

शादी की तारीख 23 मई 2025 तय थी, लेकिन पीड़िता के अनुसार, उपेंद्र और उसके भाई ने 10 लाख रुपये नकद और अर्टिगा कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ दिया।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसका लैपटॉप, आईफोन, अंगूठी और 28 हजार रुपये भी हड़प लिए। इन गंभीर आरोपों के बाद मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुका है और जांच की मांग जोर पकड़ रही है।