अगर बारात लेकर आए तो गोली मार दूंगा, अंजान सिरफिरे ने दूल्हे को दी धमकी
वह सिर्फ मेरी है...अगर बारात लेकर आए तो गोली मार दूंगा। एक अंजान सिरफिरे ने एक युवती की शादी तय होने के बाद फोन पर दूल्हे को धमकी दी है।

कन्नौज/जनमत। वह सिर्फ मेरी है...अगर बारात लेकर आए तो गोली मार दूंगा। एक अंजान सिरफिरे ने एक युवती की शादी तय होने के बाद फोन पर दूल्हे को धमकी दी है। जिसके बाद लड़के वालों ने बारात लाने से मना कर दिया।
बतादें कि यह पूरा मामला यूपी के कन्नौज जिले के रामनगर गांव का है। जहां एक सिरफिरे ने शादी के दिन बारात लाने पर दुल्हन के घर पर गोली मार देने की धमकी दी है। अंजान सिरफिरे ने दूल्हे को फोन कर कहा, वह सिर्फ मेरी है...अगर बारात लेकर आए तो गोली मार दूंगा। डर की वजह दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। धमकी मिलने के बाद दूल्हा इतना डर गया है कि उसने साफ शब्दों में बारात लाने से मना कर दिया है।
बता दें कि कन्नौज जिले के रामनगर की रहने वाली लड़की के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी की शादी एटा जिले के गंजडुंडवारा के रहने वाले एक परिवार में तय हुई है। दो मई को घर में बारात आनी है। इस बीच अचानक दूल्हे के मोबाइल पर एक फोन आता है और धमकी दी जाती है कि वह मेरी है अगर बारात लेकर आए तो गोली मार दूंगा। सिरफिरे की इस बात को सुनकर दूल्हा घबरा गया। दूल्हे के घर वालों ने दुल्हन के घर वालों से बात की और पूरी बात बताई। लड़के वालों ने बताया, किसी ने फोन कर धमकी देते हुए कहा कि अगर बारात लेकर आया तो वह उसे गोली मार दूंगा। दुल्हन के घरवालों ने लड़के पक्ष को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन, दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद अब दुल्हन का परिवार पुलिस से मदद मांग रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, दूल्हे को समझाया और 2 तारीख को बारात लाने को कहा। वहीं कोतवाली प्रभारी ने कहा है कि 2 तारीख को गांव में बारात आएगी शादी के दौरान गांव में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। और धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।