आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास: बना डाला अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ब्रेंडन मैक्कुलम को छोड़ा पीछे

आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 85 की औसत और 103.65 के स्ट्राइक रेट से कुल 340 रन बनाए। ये आंकड़े सिर्फ शानदार नहीं, बल्कि ऐतिहासिक भी हैं क्योंकि आयुष अब यूथ टेस्ट क्रिकेट में 100+ स्ट्राइक रेट के साथ 300 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास: बना डाला अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ब्रेंडन मैक्कुलम को छोड़ा पीछे
Published By- A.K. Mishra

 स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे आयुष म्हात्रे ने रेड बॉल क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका था। 18 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने यूथ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ दिया और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 85 की औसत और 103.65 के स्ट्राइक रेट से कुल 340 रन बनाए। ये आंकड़े सिर्फ शानदार नहीं, बल्कि ऐतिहासिक भी हैं क्योंकि आयुष अब यूथ टेस्ट क्रिकेट में 100+ स्ट्राइक रेट के साथ 300 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

 सबसे तेज स्ट्राइक रेट से 300+ रन बनाने वाले बल्लेबाज (यूथ टेस्ट):

प्लेयर रन मैच स्ट्राइक रेट
आयुष म्हात्रे 340 2 103.65
ब्रेंडन मैक्कुलम 455 3 95.58
एचटी डिक्सन 406 2 88.45
जॉर्डन जॉनसन 358 2 85.44
गौतम गंभीर 331 3 83.16

इंग्लैंड ने भारत के सामने दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 355 रनों का लक्ष्य रखा था। ओपनिंग में वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन आयुष ने अकेले मोर्चा संभालते हुए महज 80 गेंदों में 126 रन ठोक दिए। जब भारत सिर्फ 65 रन दूर था, तभी बारिश और खराब रोशनी के कारण मुकाबला ड्रॉ हो गया।

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी आयुष ने शतक जड़ा था। उस मैच का भी नतीजा नहीं निकल पाया, लेकिन आयुष की बल्लेबाज़ी ने हर किसी को हैरान कर दिया। उनकी पारी ने यह साफ कर दिया कि भारत को एक और आक्रामक, भरोसेमंद बल्लेबाज़ मिल चुका है।

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू करने वाले आयुष ने वहां भी चमक बिखेरी थी, लेकिन अब रेड बॉल क्रिकेट में उनका यह धमाकेदार प्रदर्शन बताता है कि वह सभी फॉर्मेट्स में लंबी रेस के घोड़े हैं।