स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा नेता ने की FIR की मांग
भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता रमेश बहादुर सिंह ने मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक रायबरेली को शिकायती पत्र सौंपा है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के एक विवादित बयान ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता रमेश बहादुर सिंह ने मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक रायबरेली को शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायत के अनुसार, 6 अगस्त 2025 को रायबरेली में एक प्रेस वार्ता के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कथित रूप से कहा "प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर हैं और प्रदेश के सभी ठाकुर गुंडा हैं।" इस बयान को लेकर भाजपा नेता रमेश बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि यह जातीय विद्वेष फैलाने वाला बयान है, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती है।
भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए पत्र में कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर IPC की संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए। ऐसे भड़काऊ बयान देने वाले नेता पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वर्ग संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे कानून व्यवस्था चरमरा सकती है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने शिकायती पत्र प्राप्त कर लिया है और मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है।