बदहाल सड़कों और जल निकासी को लेकर भाकपा (माले) का रोड मार्च, 15 दिन में समाधान नहीं तो बड़ा आंदोलन
डीएम कार्यालय पहुंचकर भाकपा (माले) ने ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पार्टी एक बड़े आंदोलन का रुख करेगी।
रायबरेली/जनमत न्यूज। शहर की जर्जर सड़कों और जल निकासी की गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने जोरदार प्रदर्शन किया। शहीद चौक से डीएम कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने रोड मार्च निकाला और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान पार्टी नेताओं ने शहरवासियों की परेशानियों को सामने रखते हुए गल्ला मंडी ओवरब्रिज की मरम्मत, टूटी-फूटी सड़कों के निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
डीएम कार्यालय पहुंचकर भाकपा (माले) ने ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पार्टी एक बड़े आंदोलन का रुख करेगी। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लंबे समय से नगरपालिका सुधार कार्यों की अनदेखी कर रही है, जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रोड मार्च में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही, जिन्होंने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Janmat News 
