कुशीनगर में पुराने विवाद को लेकर चाकूबाजी, 19 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जटहा रोड पर मंगलवार देर शाम पुराने विवाद को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया।
कुशीनगर/जनमत न्यूज। जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जटहा रोड पर मंगलवार देर शाम पुराने विवाद को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया। मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में चाकूबाजी हो गई, जिसमें 19 वर्षीय सागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय अंशु पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया।
चाकूबाजी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल अंशु पटेल को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज कुशीनगर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने पर पडरौना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक सागर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवकों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में कहासुनी के बाद चाकूबाजी हुई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है।

Janmat News 
