तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत से इलाके में मातम
हादसा इतना भीषण था कि मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —
रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत थुलवांसा गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय विटान मौर्या अपनी 15 वर्षीय बेटी अनुष्का मौर्या के साथ स्कूल जा रही थीं। अनुष्का एक विद्यालय में कक्षा की छात्रा थी और रोज की तरह अपनी मां के साथ स्कूल के लिए निकली थी। इसी दौरान थुलवांसा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह मां-बेटी को कुचलता हुआ निकल गया।
हादसा इतना भीषण था कि मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा फरार चालक की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बेटी की असामयिक मौत से गांव और आसपास के क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Janmat News 
